BJP MLA Resigns: देवरी MP के विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा वापस लिया, जानें क्या है पूरा मामला

645
BJP MLA Resigns

BJP MLA Resigns: देवरी MP के विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा वापस लिया, जानें क्या है पूरा मामला

सागर: पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज होकर सागर जिले के देवरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने पहले तो विधायक पद से इस्तीफा दिया लेकिन बाद यह कह कर वापस ले लिया कि आक्रोश में उठाया कदम था। इससे पहले विधायक के इस्तीफे से हड़कंप मच गया था।

Also Read: IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

WhatsApp Image 2024 10 11 at 07.09.06

विधायक ने अपने इस्तीफे में लिखा कि थाना केसली में पीड़ित पक्ष के साथ उपस्थित हुआ। FIR दर्ज नहीं होने से पीड़ित पक्ष के साथ न्याय नहीं होने से आहत हूं, व्यथित हूं, पीड़ित हूं, इसलिए विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
बताया गया है कि विधायक क्षेत्र में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत होने को लेकर डाक्टर द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में केसली थाना पहुंचे थे। इस मामले की रिपोर्ट नही लिखे जाने से नाराजगी जताई और इस्तीफा भेज दिया। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट भी किया है। विधायक के इस कदम से हड़कंप मच गया लेकिन उन्होंने बाद में इस्तीफा वापस लेने की बात कही।

Also Read: Tribute to Ratan Tata: टा….टा…नहीं, वेल कम रतन