BJP MLA’s Son Sent to Jail : दलित युवक पर हमले के आरोपी बीजेपी MLA के बेटे को जेल भेजा!

फ़रवरी 2019 की घटना के बाद सभी फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित था!

820

BJP MLA’s Son Sent to Jail : दलित युवक पर हमले के आरोपी बीजेपी MLA के बेटे को जेल भेजा!

Narsinghpur : बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोनू और उसके साथियों पर एक दलित युवक पर सामूहिक हमला करने का आरोप है। मोनू पटेल और उसके साथी को विशेष न्यायालय नरसिंहपुर ने जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में अन्य 8 आरोपियों को भी जेल भेजा गया।

यह मामला फरवरी 2019 का है। गोटेगांव के दीनू सिंह चौधरी की शिकायत पर आरोपी मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल सहित 10 लोगों पर सामूहिक हमला करने और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। मामले के सभी दोषी फरार चल रहे थे। पुलिस ने फरारी में चालान पेश किया था।

आरोपियों के खिलाफ 25 अक्टूबर 2021 को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। इसी को लेकर एसपी कार्यालय नरसिंहपुर से वारंट तामीली के लिए गोटेगांव पुलिस को भेजे। लोक अभियोजक शैलेष पुरोहित ने बताया कि सोमवार को 8 आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जिन्हें जमानत नहीं मिली। मंगलवार को दो फरार स्थायी वारंटी मोनू और राजू राजपूत भी पेश हुए तो इन्हें भी जमानत नहीं दी गई और जेल भेज दिया गया।

आरोपियों में से कुछ पर हत्या, कातिलाना हमले सहित कई मामले लंबित हैं। सचिन पाठक, राजेश राजपूत, दीपक सोनी, श्याम नायक, अर्जुन पटेल, अन्नू सिंह परिहार, राजू शूटर आदि के खिलाफ स्थाई वारंट जारी हुए थे। इस मामले के आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक हजार का इनाम भी घोषित किया था।