BJP MLA’s Warning : बीजेपी विधायक की CEO को चेतावनी ‘सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे!’

693

BJP MLA’s Warning : बीजेपी विधायक की CEO को चेतावनी ‘सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे!’

जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन के जनप्रतिनिधियों पर दिए बयान से बवाल उठा!

Ashoknagar : जिले में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। यह विवाद जिला पंचायत CEO राजेश जैन द्वारा पंचायत सचिवों की बैठक में गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से शुरू हुआ। आरोप है कि सीईओ ने सांसद और विधायक के लोगों के लिए भी अपमानजनक बातें कही। चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि अगर किसी ने जनप्रतिनिधियों और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कुछ भी गलत कहा तो वे उसकी जुबान काट लेंगे।

पंचायत सचिवों ने सीईओ की कलेक्टर को शिकायत की, लेकिन मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। अब विधायक ने सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले के अनुसार तीन दिन पहले ईसागढ़ जनपद पंचायत में सचिवों और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक चल रही थी बैठक में जनपद सीईओ गौरीशंकर राजपूत और एसडीएम रचना शर्मा मौजूद थीं। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का फोन आया। उन्होंने जनपद सीईओ से कहा कि उनका मैसेज सबको सुनाया जाए। जनपद सीईओ ने मोबाइल को माइक के सामने स्पीकर पर रख दिया। इसके बाद सीईओ राजेश जैन ने सचिवों और रोजगार सहायकों को लेकर आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई विधायक या सांसद का आदमी है तो उसे भी जूते मारे जाएंगे। इस घटना से पंचायत सचिव नाराज हो गए और उन्होंने सीईओ के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की।

WhatsApp Image 2025 05 29 at 17.57.47

सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लग रहा था कि मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, अब भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने सीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वे कहते दिखाई दिए कि सीईओ ने सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि हो, विधायक हो या सांसद, किसी को भी अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

सिंधिया को क्षेत्र के लिए सौभाग्य बताया

विधायक ने आगे कहा कि हमारे सांसद के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता, सिंधिया जी के मामले में कोई भी कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे … किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। विधायक रघुवंशी ने सिंधिया को क्षेत्र के लिए सौभाग्य बताया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।