BJP MP: संभागीय बैठकें अब जिलों में, प्रदेश संगठन कार्यसमिति बैठकों में भेजेगा प्रतिनिधि

739
Pachmarhi
Election

भोपाल: प्रदेश के संभागीय और जिला कार्यसमिति की बैठकों में भाजपा संगठन प्रदेश से प्रतिनिधि भेजेगा। ये प्रतिनिधि बैठकों में पार्टी की गाइडलाइन के मुताबिक राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा करने के साथ संगठन विस्तार और सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार की रणनीति पर चर्चा कराएंगे। खास बात यह होगी कि संभागीय स्तर पर होने वाली बैठकें संभागीय मुख्यालय पर कराने की बजाय जिलों में कराई जाएंगी।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रदेश और जिला कार्यसमिति की बैठकों पर प्रदेश संगठन फोकस कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद भोपाल में मौजूद रहे विधायकों और जिला अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कल प्रदेश कार्यालय में बुलाया था।

अलग-अलग टुकड़ियों में हुई बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने संकेत दिए हैं कि जिलों के लिए बनाए गए प्रभारियों के अलावा कुछ जिलों में अलग से प्रतिनिधि भेजे जाएंगे जो संभागीय और जिला स्तर की कार्यसमिति की बैठक में तय एजेंडों पर चर्चा में शामिल होंगे। बताया जाता है कि प्रदेश संगठन ने संभागीय बैठकों को लेकर यह भी कहा है कि ये बैठकें संभागीय मुख्यालय की बजाय संभाग के जिलों में कराई जाएं। कार्यसमिति की बैठकों में प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम भी जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं

संविधान दिवस पर प्रदेश कार्यसमिति संभावित
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संविधान दिवस 26 नवम्बर को भोपाल में हो सकती है। इस बैठक में प्रदेश से केंद्र में मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की सफलता पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया जाएगा।