बीजेपी सांसद का दिल्ली में निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

665

बीजेपी सांसद का दिल्ली में निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे (Haridwar Dubey) का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बेटे प्रांशु दुबे ने पिता के निधन की पुष्टि की है. राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे 74 साल के थे. निधन की खबर के बाद पार्टी और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई. हरद्वार दुबे जनसंघ जमाने के नेता थे. आगरा में उन्होंने बीजेपी की जड़ें जमाने में अहम भूमिका निभाई थी.

सांसद हरद्वार दुबे के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

सांसद के निधन पर पार्टी नेता समेत बड़ी संख्या में लोग शोक जता रहे हैं. हरद्वार दुबे के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने बीजेपी नेता के निधन को बेहद दुखद बताया. ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरद्वार दुबे का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पुण्य आत्मा को प्रभु श्री राम के चरणों में जगह देने और शोकाकुल परिजनों को अथाह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

74 साल की उम्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ली अंतिम सांस

हरद्वार दुबे मूल रूप से बलिया जिले के रहनेवाले थे. उनका जन्म 1 जुलाई, 1949 को बलिया के हुसैनाबाद में हुआ था. 1969 में आगरा आने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व किया. हरद्वार दुबे को एबीवीपी में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. 1989 में आगरा छावनी से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए. 1991 में दोबारा चुनाव जीतक कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए.

विवादों के चलते उन्होंने एक साल में ही मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया. 2005 में खेरागढ़ विधानसभा से चुनाव हार गए. 2011 में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता और 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. 26 नवंबर 2020 को बीजेपी ने राज्यसभा का सदस्य बनाया. पिछले समय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था.