BJP MPs Angry at Their Own Spokesperson : ‘आप’ विधायक पर गलत टिप्पणी करने पर सांसद मनोज तिवारी अपने ही प्रवक्ता पर भड़के!
मनोज तिवारी ने पार्टी के प्रवक्ता पूना वाला से माफी मांगने को कहा!
New Delhi : भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया। आप नेताओं ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर अपनी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को अपशब्द कहने का आरोप लगाया। बदले में शहजाद ने भी अन्न-जल त्यागने की धमकी दी। अब इस विवाद में भाजपा सांसद मनोज तिवारी की भी एंट्री हो गई।
दरअसल, चैनल पर जारी बहस के दौरान आप प्रवक्ता झा ने पूनावाला के सरनेम के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें ‘चूना वाला’ कह दिया। इसके बाद शहजाद ने भी पलटवार करते हुए ऋतुराज झा के सरनेम को कुछ इस अंदाज में कहा कि आप नेता इसे गाली बताते हुए पूर्वांचलियों का अपमान बताने लगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों से पहले न्यूज चैनल पर हुई इस बहस को गंभीरता से लिया गया है।
शहजाद पूनावाला पर भड़के मनोज तिवारी
उधर मामला सामने आने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की खिंचाई करते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की। साथ ही पार्टी द्वारा इस पर संज्ञान लेने की उम्मीद भी जताई। तिवारी ने पूनावाला से भी इस मामले में बिना किसी शर्त के माफी मांगने को भी कहा।
भाजपा प्रवक्ता को भड़कना नहीं चाहिए
मनोज तिवारी ने कहा कि मैं शुरू करना चाहता हूं कल की एक डिबेट में बोली गई एक आपत्तिजनक बात से। एक चैनल पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा के बीच हुई। मनोज तिवारी ने कहा कि मैं कड़ी निंदा करता हूं। चाहे कोई कितना भी आपको उकसाए, हम अपने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से हमेशा ये अपेक्षा करते हैं, पार्टी हमेशा आपसे यह अपेक्षा रखती है कि उसे अपने को संस्कारित और सुविचारित रखना है।
उम्मीद है पार्टी संज्ञान लेगी
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इसलिए शहजाद पूनावाला के मुंह से निकली बात की मैं निंदा करता हूं और पार्टी भी इसका संज्ञान लेगी। ऐसा मुझे विश्वास है और शहजाद पूनावाला भी इस पर बिना किसी टीका टिप्पणी के क्षमा मांग लें, ऐसा मैं चाहता हूं। इससे पहले ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को इस विवाद को लेकर दावा किया कि भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को अपशब्द कहे जिसके विरोध में उनकी पार्टी दिल्ली भर में प्रदर्शन करेगी।