BJP President Election: MP में 9 और नामों की घोषणा
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने आज रात 9 और जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। यह हैं:
धार ग्रामीण, शहडोल, पार्डुना, सिहोर, खरगौन, सतना, ग्वालियर ग्रामीण, राजगढ और धार जिले के जिला अध्यक्ष।
*जानिए इन स्थानों के अध्यक्ष के नाम*
धार ग्रामीण -चंचल पाटीदार
धार- निलेश भारती
शहडोल- श्रीमती अमिता चपरा
पांढुर्णा- संदीप मोहोड़
खरगोन – श्रीमती नंदा ब्राह्ममने
ग्वालियर ग्रामीण- प्रेम सिंह राजपूत
सीहोर- नरेश मेवाडा
सतना- भगवती प्रसाद पांडे
राजगढ़- ज्ञान सिंह गुर्जर