BJP President Nadda’s MP Tour: नड्डा 2 अप्रैल को जबलपुर एवं शहडोल और 3 अप्रैल को इंदौर एवं उज्जैन प्रवास पर

417
JP Nadda's Instructions : नेता पुत्रों को टिकट नहीं, अफसरों का सीधा CM से मिलना गलत!

BJP President Nadda’s MP Tour: नड्डा 2 अप्रैल को जबलपुर एवं शहडोल और 3 अप्रैल को इंदौर एवं उज्जैन प्रवास पर

जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन में जनसभा, बैठक एवं स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 2 अप्रैल को शहडोल एवं जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप जनसभा, बैठक एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 2 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे से जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री नड्डा दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से श्री नड्डा जबलपुर आएंगे और शाम 5 बजे स्थानीय मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.10 बजे भाजपा कार्यालय रानीताल में जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे। शाम 7.10 बजे पदमश्री डॉ. एच.सी.डाबर के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे।

3 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा उज्जैन आएंगे। प्रातः 10.45 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके पश्चात श्री नड्डा जी दोपहर 3 बजे से इंदौर में क्लस्टर की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।