बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के विरुद्ध कांग्रेस की और से आचार संहिता उल्लंघन एवं न्यायालय अवमानना की शिकायत

चुनाव को प्रभावित करने के लिए मयंक जाट की छबि ख़राब करने का आरोप

1034
V D SHARMA

रतलाम: शहर कांग्रेस कमेटी प्रशासकीय कार्य प्रतिनिधि पीयूष बाफना ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के विरुद्ध कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट की और से शहर कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की है।

शिकायत में बताया गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में जाट के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण को लेकर सार्वजनिक समारोह में अनुचित अवधारणा रखी जो गंभीर अपराध की श्रेणी में हैं।आरोप है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए न्यायालय की अवमानना की हैं।

पीयूष बाफना ने अपनी शिकायत में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन वाले वक्तव्य की सम्पूर्ण जानकारी सलंग्न की है।

शहर कांग्रेस कमेटी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों, मीडिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के वक्तव्य को जाट की छबि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास बताया है।

उन्होंने बताया कि महापौर प्रत्याक्षी मयंक जाट को निकाय चुनाव में मिल रहे अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा बोखला रही है।यही वजह है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए जाट की छबि खराब कर चुनाव को प्रभावित करने के अवांछनीय प्रयास किए जा रहे हैं।

देखिए शिकायत की प्रति

WhatsApp Image 2022 07 07 at 9.25.58 PM


THEWA 01 01 01 01

THEWA 01 01 02 1