

BJP President’s Warning: जिनके पास जहां का दायित्व है, वे वहीं पर काम करें, भोपाल में हमेशा नहीं बने रहें
भोपाल: प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों को अपनी पहली ही बैठक में नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि जिनके पास जहां का दायित्व है, वे वहीं पर काम करेंगे। हमेशा भोपाल में नहीं रहे, मुझे कई लोग हमेशा भोपाल में ही दिखाई देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बैठकों को लेकर अनुशासन तय हो, समय पर ही शुरू होना चाहिए, किसी का इंतजार न करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे हर सोमवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर में बैठेंगे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
*प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक बैठकों की टाइम लाइन तय*
हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर की बैठकों के लिए भी टाइमलाइन बताई। उन्होंने कहा कि वे हर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करेंगे। शनिवार को जिलों में बैठकें होना चाहिए। इन बैठक में जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष शामिल हों। दो दिन बाद मंडल पदाधिकारियों और शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठके हो। गुरुवार-शुक्रवार को शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएं। इन बैठकों को गंभीरता से करना चाहिए। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हर दो महीने में आयोजित करेंगे। बैठकों की टाइम लाइन तय करने के बाद खंडेलवाल ने कहा कि पार्टी में बैठकों को लेकर एक अनुशासित परिपाटी शुरू करनी होगी। जो समय बैठक के लिए तय किया है। उस समय पर ही बैठक शुरू की जाए।
*संकेतों में बताया कि कैसे काम करुंगा*
हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वे अपने परिवार से अकेले राजनीति करते हैं। उनके नाम से या उनके नजदीकी के नाम से किसी पर कोई भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि वे पार्टी लाइन से अलग नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम से किसी को एंटरटेन न करें। इसके लिए उन्होंने हाल ही में उनके साथ इंदौर में हुआ वाक्या बताया। उन्होंने कहा कि वे अभी इंदौर गए थे। वहां उन्हें एक जगह जाने के लिए फोन आया तो उन्होंने सीधे कहा आप जिलाध्यक्ष से बात करो। भाजपा ही मेरा परिवार है। बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया।