BJP ने शनिवार देर शाम 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की,12 सीटों पर नाम घोषित होने बाकी
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार देर शाम अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले बीजेपी ने चार जनवरी को भी अपने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। अभी भी 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित होने बाकी है। शनिवार को जारी लिस्ट में आप से भाजपा में आए कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा, सीलमपुर से अनिल गौड़, लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा, कोंडली से प्रियंका गौतम को टिकट दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद ये लिस्ट जारी की गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा समिति के अन्य सदस्यगण शामिल थे।
बीजेपी की ओर से शनिवार देर शाम जारी दूसरी लिस्ट में ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की नई लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। कोंडली से प्रियंका गौतम, मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा को टिकट दिया गया है। मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल को, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में नरेला से राजकरण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला को टिकट मिला है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है. सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने दिल्ली करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है. अभय वर्मा लक्ष्मी नगर से सिटिंग विधायक हैं.
पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से राज करण खन्नी, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खन्ना, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल को टिकट दिया है.
पार्टी ने हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगड़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलपीद सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है.
बीजेपी ने इससे पहले 4 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में भी कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इस तरह से देखें तो बीजेपी की ओर से अब तक 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हो चुके हैं. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं ऐसे स्थिति में अब केवल 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने रह गए हैं.
बीजेपी ने इस बार करावल नगर से सीटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे, लेकिन 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. मिश्रा केजरीवाल की सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं.
दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से मैदान में उतारा था. तब कपिल ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को 44,431 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था. बीजेपी में शामिल होने के बाद से कपिल मिश्रा अक्सर आम आदमी पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़े करने का प्रयास करते रहे हैं. सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाते रहे हैं.l
बीजेपी ने चार जनवरी को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कम से कम छह दलबदलुओं को दिल्ली के चुनावी मैदान में उतारा था। बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से आप सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पश्चिम दिल्ली के अपने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि दक्षिण दिल्ली के पूर्व पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है, जिससे इन सीटों पर हाई-वोल्टेज, त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है।