तीसरे चरण के चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत,स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतदान की शाम तक पूरे समय एक्टिव रहने के निर्देश!

भोपाल से लिया जा रहा है फीडबैक

324
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

तीसरे चरण के चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत,स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतदान की शाम तक पूरे समय एक्टिव रहने के निर्देश!

भोपाल:प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर भाजपा भोपाल तक में सक्रिय हो गई है। तीसरे चरण में 9 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए बूथ प्रभारियों से साथ ही पन्ना और अर्ध पन्ना प्रभारियों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी मतदान की शाम तक पूरी समय एक्टिव रहने का कहा गया है। इस पूरी कवायद की मॉनिटरिंग भोपाल प्रदेश भाजपा दफ्तर से की जा रही है।

तीसरे चरण में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, भोपाल, सागर, विदिशा और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। पिछले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत कम रहने के कारण इस बार भाजपा का जोर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर ज्यादा है। खासकर उसका ध्यान दो सीटों पर ज्यादा है। इन दोनों सीटों पर मुकाबाल टक्कर वाला माना जा रहा है।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा ने बूथ प्रभारियों से साथ ही पन्ना और अर्ध पन्ना प्रभारियों को अब मतदात खत्म होने तक पूरे समय सक्रिय रहने को कहा है। वहीं वार्ड पार्षद, वार्ड के स्थानीय नेताओं- कार्यकर्ताओं को भी अगले चार दिन तक लगातार सक्रिय रहते हुए एक-एक घर में संपर्क करने को कहा गया है। वहीं मतदान वाले दिन इन सभी से एक-एक मतदाता का वोट करवाने के लिए प्रयास करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के काम में जुटाया गया है।

इन दो सीटों पर ज्यादा फोकस

भाजपा का वैसे तो सभी सीटों पर अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है, लेकिन राजगढ़ और मुरैना सीट पर उसका कुछ ज्यादा ही फोकस है। राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इसलिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को यहां पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रखना चाहती है। इसी तरह मुरैना में भी मुकाबला टक्कर का माना जा रहा है, इसलिए यहां पर भी भाजपा की यही रणनीति है।

शिवराज सिंह ने भी बनाई रणनीति

इधर विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रणनीति है कि यहां पर मतदान का प्रतिशत 75 तक पहुंचे। पिछले चुनाव में यहां पर 71.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इतना मतदान होने पर यहां पर अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा को मिली थी। भाजपा के रमाकांत भार्गव पांच लाख 3 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे। अब शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम जुटी हुई है कि इस बार मतदान का प्रतिशत 75 के आसपास पहुंचे। ताकि यहां पर नया रिकॉर्ड बन सके। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पूरी टीम को जबरदस्त तरीके से सक्रिय किया है। क्षेत्र के लगभग हर गांव और मोहल्ले में उनकी टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ही काम कर रही है। इसी तरह गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी टीम ने यही रणनीति अपनाई है। वे भी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने पर फोकस कर रहे हैं।