BJP Special Jansampark Abhiyan: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेत्र चिकित्सक से भेंट की

698
BJP Special Jansampark Abhiyan: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेत्र चिकित्सक से भेंट की

BJP Special Jansampark Abhiyan: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेत्र चिकित्सक से भेंट की

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘संपर्क से समर्थन अभियान’’ के तहत मंगलवार को स्नूकर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी एवं विक्रम अवार्ड से सम्मानित श्री कमल चावला के साकेत नगर स्थित निवास एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ पी. एस. बिन्द्रा के अरेरा कालोनी स्थित निवास पहुंचकर उनसे भेंट की।
BJP Special Jansampark Abhiyan: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेत्र चिकित्सक से भेंट की
BJP Special Jansampark Abhiyan: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व नेत्र चिकित्सक से भेंट की
श्री शर्मा ने श्री चावला और श्री बिन्द्रा के परिवारजनों के साथ सेल्फी ली।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीब, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित है। देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ रहा है। भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं। नए भारत के सपने को प्रधानमंत्री जी साकार करने का काम कर रहे है। श्री शर्मा ने श्री कमल चावला और डॉ. पी.एस. बिन्द्रा को प्रधानमंत्री मोदी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की।
    इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, बीडीए उपाध्यक्ष श्री सुनील पाण्डे, श्री अनिल अग्रवाल लिलि, जिला महामंत्री श्री राम बंसल, श्री जगदीश यादव, श्री जितेन्द्र शुक्ला सहित बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।