भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री राव करेगे रतलाम जिले का प्रवास

658

*भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री राव करेगे रतलाम जिले का प्रवास* 

*रतलाम:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव 26 नवम्बर को रतलाम जिले के प्रवास पर आ रहे हैं।वे रतलाम, सैलाना,जावरा का दौरा कर मंदसौर जायेगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि श्री राव 26 नवंबर प्रातः11 बजे रतलाम पहुंचेगे।वे संगठन एवं पदाधिकारियों की बैठकों मे शामिल होंगे और भोजन अवकाश के बाद मोर्चा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। रतलाम से दोपहर बाद सैलाना प्रस्थित होगे।वहां कार्यकर्ताओं से बैठक कर जावरा जाएंगे और जावरा में बैठक पश्चात् मंदसौर रवाना होंगे।