भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीपलखूंट में छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली दो छात्राओं के घर जाकर उन्हें श्रद्वांजलि दी

524

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीपलखूंट में छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली दो छात्राओं के घर जाकर उन्हें श्रद्वांजलि दी

 

राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट कस्बे में छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली दो छात्राओं के घर जाकर श्रद्वांजलि दी तथा पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।

 

इस अवसर पर जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न बच्चियां। जिस प्रकार से यह घटना हुई है यदि समय रहते कार्रवाई हो जाती तो बच्चियों को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती।

 

सीपी जोशी ने कहा कि 4 अक्टूबर को पीड़ित परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी परंतु पुलिस प्रशासन ने कुछ नहीं किया । 6 अक्टूबर को छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को थाने में ले जाया गया, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी 7 अक्टूबर को बच्चियों को घर से उठाकर ले गए और ढूंढने पर परिजनों को बच्चियां अचेत अवस्था में मिली। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस की तरफ से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और न्याय नहीं मिला तों, हताशा के कारण उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

सीपी जोशी ने कहा कि इस घटना के नैतिक जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  है, जोकि राज्य सरकार में गृहमंत्री भी हैं। उन्हें ऐसे मामलों के बाद अपने पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । पिछले पौने पांच वर्षों में प्रदेश में एक के बाद एक ऐसी अनेक घटनाएं हुई है, जो राजस्थान को लगातार शर्मसार कर रही है। आज विद्यालय, एम्बुलेंस, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, सरकारी कार्यालय, सड़क, सार्वजनिक स्थान सहित प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां कहीं सुरक्षित नहीं है।