जेल में बन्द शाहरुख खान के बेटे आर्यन का पक्ष लेने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अजयसिह पर तीखा प्रहार

1073

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन:  खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर खरगोन के बडवाह पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के अजयसिह पर तीखा प्रहार किया है। वी डी शर्मा ने सवाल उठाया की नशीले पदार्थ के आरोप में जेल में बन्द फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर अजय सिह बयान देकर कानून पर सवाल खडे कर रहे है। अजय सिह के हर बच्चा गांजा लेने के बयान को भी बाल आयोग संज्ञान में  लिया है।

कांग्रेस हमेशा एक वर्ग को प्रभावित करने को लेकर हमेशा तुष्टिकरण की नीति पर चलती है। बडवाह में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकार वार्ता में एक बार फिर कमलनाथ पर हैलीकॉप्टर घोटाले को लेकर हमला बोला। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने छिन्दवाडा में 1600 सौ करोड के मेडिकल कालेज पर भी सवाल उठाये। बुन्देलखण्ड  में तीन महाविधालय का पैसा छिन्दवाडा ले गये।

वी डी शर्मा ने आज हेलीकॉप्टर से बडवाह पहुँचकर सबसे पहले युवा सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद बफलगाव सहित केंद्रीय चुनाव कार्यलय के उदघाटन सहित संतो से मुलाकात के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में आमसभा लेने पहुँचे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कल भी खरगोन जिले की भीकनगांव विधानसभा के कई ग्रामीण इलाकों में दौरा कर ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में सभाएं लेंगे।

बाइट-वीडी शर्मा-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-(नशीले पदार्थ के आरोप में जेल में बन्द फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर अजय सिह बयान देकर कानून पर सवाल खडे कर रहे है। अजय सिह के हर बच्चा गांजा लेने के बयान को भी बाल आयोग संज्ञान में  लिया है। कांग्रेस हमेशा एक वर्ग को प्रभावित करने को लेकर हमेशा तुष्टिकरण की नीति पर चलती है।