BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19 मई को,जानिए किन्हें खासतौर पर बुलाया गया

647

BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19 मई को,जानिए किन्हें खासतौर पर बुलाया गया

जीत के लिए संकल्प दिलाएगी BJP, हर पदाधिकारी को दोगुनी ताकत से उतारेगी मैदान में

भोपाल/बीजेपी अब अगले चार माह तक पार्टी के हर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में जीत का संकल्प दिलाएगी और हर पदाधिकारी को दोगुनी ताकत से पार्टी की रीति नीति के अनुसार जनता के बीच पहुंचने के लिए कहेगी। इसको लेकर बूथ से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को काम सौंपा जाएगा और 200 से अधिक सीट पर जीत के लिए काम करने को कहा जाएगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भोपाल में होने वाली है। इस बैठक में पार्टी चुनाव के आगामी कार्यक्रम तय करने के साथ दो सौ से अधिक सीटों पर जीत के लिए सभी पदाधिकारियों को पूरी ताकत से जुटने के लिए कहा जाएगा।

पार्टी सूत्र बताते हैं कि मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन पहले ही सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं लेकिन कोई चूक नहीं रह जाए। इस पर अब पार्टी का फोकस है। इस बैठक में नाराज और रूठे नेताओं को समझाईश देने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर भी चर्चा होगी। सात घंटे से अधिक समय तक चलने वाली इस बैठक में कर्नाटक चुनाव परिणाम में सामने आए बीजेपी के हार के कारणों पर भी चर्चा होगी।

14f0da8b 8b8b 4b30 a45f 4727f22fb657

इन्हें खासतौर पर बुलाया गया
BJP कार्यसमिति की बैठक में जिन नेताओं को खासतौर पर बुलाया गया है उसमें विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक व सहसंयोजक, विस्तारक, आकांक्षी विधानसभा प्रभारी, सभी निगम मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नगर निगमों के महापौर शामिल हैं। इसके अलावा सभी पार्टी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक, सांसद, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, विभागों के प्रदेश संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति, विशेष आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित सदस्यों से कहा गया है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे।

कार्यकर्ता और योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है एमपी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव 51 प्रतिशत वोट शेयर और ‘अबकी बार दो सौ पार’ नारे के साथ भाजपा जीतेगी। पार्टी सूत्र बताते हैं कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों से इसी ध्येय का पालन करने के लिए कहा जाएगा।

Deepak Joshi Raised Questions: दीपक ने कैलाश जोशी स्मारक स्थल की लाइट गुल होने पर उठाए सवाल?