राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम बयान पर BJP ने किया कड़ा पलटवार, कहा- ‘उनकी बातें समझ से परे हैं’

393

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम बयान पर BJP ने किया कड़ा पलटवार, कहा- ‘उनकी बातें समझ से परे हैं’

 

नई दिल्ली। बिहार में राहुल गांधी की बड़ी रैली के बाद भाजपा ने उनके ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने राहुल के आरोपों को गैरजिम्मेदाराना और भ्रमित करने वाला बताया है, साथ ही रैली में भीड़ जुटाने की रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पहले ‘एटम बम’ के रूप में सबुत सामने आए, अब उससे बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ उभरने वाला है। उनका इशारा था कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में वोटर सूची से लाखों नाम हटा रहे हैं।

 

राहुल ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन का समर्थन करते हुए जोरदार नारे लगाए, जिनमें “वोट चोर-गद्दी छोड़” भी शामिल था। उन्होंने इसे इतना प्रभावशाली बताया कि यह नारा चीन तक भी गूंज रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे।

 

इस बयान पर भाजपा ने कड़ा जवाब दिया। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे ‘समझ से परे’ कहा और पूछा कि चुनाव में ‘एटम बम’ और ‘हाइड्रोजन बम’ का क्या मतलब है। भाजपा ने राहुल गांधी के पटना रैली में जुटाई भीड़ पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि लगभग 20 हजार लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया से बुलाए गए थे।

भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी के बयान चुनाव प्रसंग से हटकर और भ्रमित करने वाले हैं, और उनका मकसद राजनीतिक स्थिरता को कमजोर करना है। दोनों पक्षों के बीच यह बयानबाजी आगामी बिहार चुनाव की राजनीति में गर्माहट बढ़ाने वाली है।