Rajyasabha Election : बीजेपी ने दूसरे नाम में भी चौंकाया, MP से सुमित्रा वाल्मीकि दूसरी उम्मीदवार!
Bhopal : बीजेपी ने सोमवार देर रात दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार का चौंकाने वाला नाम घोषित कर दिया। दूसरी सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग की सुमित्रा वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार का नाम कल घोषित किया था।
बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि को दूसरी राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबलपुर निवासी सुमित्रा वाल्मीकि तीन बार पार्षद रह चुकी है। वे अनुसूचित जाति वर्ग से आती है। इससे बीजेपी के आधी आबादी के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश की। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के साथ ही पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव को टॉरगेट किया है। खास बात यह कि बीजेपी ने दोनों ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया, जिनके नाम की कोई चर्चा नहीं थी। ऐसे में बीजेपी ने बड़े बड़े नामों की चर्चा के बीच पार्टी संदेश दिया है कि पार्टी में साधारण कार्यकर्ताओं भी आगे बढ़ सकता है।
Read More… Rajyasabha Election : बाहरी उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस अपने ही जाल में उलझी
राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई को नामांकन की आखरी तारीख है। कविता पाटीदार मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में नामांकन भरने का पहले ही ऐलान हो चुका है। अब उनके साथ सुमित्रा वाल्मीकि के भी अपना नाामांकन दाखिल करने की संभावना है।
प्रदेश की तीन सीटें 29 जून को खाली हो रही है। इसमें 1 कांग्रेस और बीजेपी की है। कांग्रेस ने विवेक तन्खा को दोबारा राज्यसभा भेजने उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में अपना नामांकन भी भर दिया है।