BJP ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना,’लाना था स्वराज, ले आए शराब! देखिए जारी पोस्टर

638

BJP ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना,’लाना था स्वराज, ले आए शराब! देखिए जारी पोस्टर

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ED में पेश नहीं होने के बीच दिल्ली बीजेपी ने एक पोस्टर के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है । दिल्ली बीजेपी ने इस पोस्टर को x(पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया है।

 

इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तस्वीर है। साथ में ‘शराब घोटाले के गुनहगार’ लिखा है। बीजेपी ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लाना था स्वराज, ले आए शराब!।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करते हुए आज सुबह 11:00 बजे पेश होने के निर्देश दिए थे। लेकिन केजरीवाल ने बजाय पेश होने के एक जवाब ED को भेजा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जवाब के बाद ED क्या करता है?