

जिलों में नहीं बनी भाजपा की टीम, महामंत्री पद के लिए जोर अजमाईश जारी, भोपाल तक लगा रहे नेता दौड़
भोपाल: भाजपा में जनवरी के बाद से जिला कार्यकारिणी बनाए जाने का इंतजार किया जा रहा है। अब जिले के नेताओं को यह लगने लगा है कि कभी भी कार्यकारिणी का ऐलान हो सकता है, इसके चलते महामंत्री का पद पाने के लिए जिले के नेता भोपाल तक सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के साथ ही संघ से जुड़े लोगों तक की सिफारिश करवाने के प्रयास में लग गए हैं। हालांकि अब तक यह माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के बाद ही जिला कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से जिले के नेता सक्रिय हुए हैं, उससे लगता है कि वे महामंत्री का पद पाने के लिए अभी से जोर लगाने लगे हैं।
जिला अध्यक्षों का चुनाव जनवरी में हो गया था, तब से जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद चल रही है, कुछ महीने बाद यह चर्चा सामने आई कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद जिलों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी। इस चर्चा के बीच में अब यह सामने आ रहा है कि जिला कार्यकारिणी में महामंत्री बनाए जाने को लेकर सबसे ज्यादा मशक्कत की जा रही है। हर जिले में तीन महामंत्री बनाए जाने हैं। जिलों में अध्यक्ष के बाद महामंत्री का पद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पद के लिए संघ और भाजपा दोनों के ही नेताओं और पदाधिकारियों की सिफारिश बहुत मायने रखती है, इसके चलते जो नेता जिलों में इस पर को पाना चाहते हैं, वे अपने जिले, संभाग के साथ के साथ ही भोपाल में भी सक्रिय हो गए हैं। कुछ महामंत्री इस पद पर फिर से काबिज होने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।