भाजपा ने झोंकी मालवा-निमाड़ की सीटों पर ताकत, CM यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी, शिवराज, विजयवर्गीय पूरी ताकत के साथ जुटे

391
Bjp Membership Campaign

भाजपा ने झोंकी मालवा-निमाड़ की सीटों पर ताकत, CM यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी, शिवराज, विजयवर्गीय पूरी ताकत के साथ जुटे

भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण में 8 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत इस क्षेत्र में लगा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय यहां पर अब चुनाव प्रचार खत्म होने तक लगातार दौरे करते रहेंगे। गुरुवार को भी इन सभी ने इसी क्षेत्र में रहकर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के साथ ही भाजपा का फोकस हर क्षेत्र में मतदान ज्यादा से ज्यादा करवाने पर भी है। इसे लेकर भाजपा नेता क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और मतदान को बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा, खरगौन और देवास लोकसभा क्षेत्र में रहे।

भाजपा का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर

इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा गुरुवार को उज्जैन में हैं। उन्होंने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने उज्जैन शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की अलग अलग बैठक ली। इस बैठक में उनका फोकस मतदान बढ़ाने को लेकर रहा। इस बैठक में रणनीति बनाई गई कि कैसे एक-एक मतदाता को वोट डालने के लिए घर से निकालना है। इसके लिए पन्ना और अर्द्ध पन्ना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रतलाम और देवास लोकसभा क्षेत्र में रहे।