राजस्थान के 4 धार्मिक स्थलों से भाजपा दो सितम्बर से निकालेगी परिवर्तन यात्राएं

राज्य की 200 विधानसभा सीटों को कवर कर, कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी 

268

राजस्थान के 4 धार्मिक स्थलों से भाजपा दो सितम्बर से निकालेगी परिवर्तन यात्राएं

 

– गोपेंद्र नाथ भट्ट  की रिपोर्ट

 

नई दिल्ली/जयपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर जिले के धानक्या कस्बे में प्रस्तावित रैली से पहले राजस्थान के चार धार्मिक स्थलों से दो सितम्बर से निकाली जानी वाली परिवर्तन यात्राएं राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर कर और कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी इन यात्राओं के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने अपनी रणनीति बदल कर स्थानीय नेताओं के स्थान पर केन्द्रीय नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसकी शुरुआत कराने का फैसला किया गया है। इसका कारण प्रदेश भाजपा में गुटबाज़ी को कम करना और प्रदेश के किसी नेता के लिए यें यात्राएँ शक्ति प्रदर्शन का हथियार नहीं बने यह बताया जा रहा है। इन यात्राओं के समापन पर भाजपा के नेता स्वर्गीय दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होंगी।

भाजपा प्रदेश की चारों दिशाओं में परिवर्तन यात्राओं के माध्यम से पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए दो सितम्बर से यें यात्राएँ निकाल रही है हालही में जयपुर आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इन यात्राओं की योजना में बदलाव किया है। इन परिवर्तित यात्राओं की जिम्मेदारी अब किसी एक नेता को देने के बजाय सामूहिक जिम्मेदारी के साथ निकालने का फैसला किया गया है। इन यात्राओं को अब केन्द्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाएंगे।प्रदेश की चार दिशाओं से निकलने वाली इन परिवर्तन यात्राओं को मौटे तौर पर 50-50 विधानसभाओं क्षेत्रों में बाँटा गया हैं । केंद्रीय संगठन पार्टी स्तर पर परिवर्तन यात्राओं के रथ तैयार करा रही हैं।

चारों परिवर्तन यात्राओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और उप नेता डॉ. सतीश पूनिया तथा अन्य वरिष्ठ नेता तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी उपस्थिति देकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को सक्रिय करेंगे। विधानसभा चुनावों से तीन महीनों पहले निकाली जाने वाली इन परिवर्तन यात्राओं के दिन और रूटस को अब अंतिम रूप दे दिया गया है । किसी भी एक नेता के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा नहीं निकाली जाएगी। परिवर्तन यात्रा का कोई चेहरा नहीं होगा। सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। ये यात्राएं सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी और कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि परिवर्तन यात्राओं के दौरान किसान चौपाल, युवा मोटरसाईकिल रैली,महिलाओं की बैठक और दलित चौपालें भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंबौर (सवाईमाधोपुर) से प्रारंभ होगी। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश के सभी नेता मौजूद रहेगे। प्रथम परिवर्तन यात्रा 18 दिनों में 1847 किलोमीटर चलकर भरतपुर संभाग, जयपुर संभाग और टोंक जिले की 47 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर स्वागत, स्वागत सभा और जनसभा का आयोजन होगा। इस परिवर्तन यात्रा का संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अरूण चतुर्वेदी को बनाया है। सह-संयोजक के रूप में उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल होंगे। दूसरी परिवर्तन यात्रा 03 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से शुरू होगी। जिसमें प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहेगा। दूसरी यात्रा के दौरान 19 दिनों में 2433 किलोमीटर चलकर उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाडा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। इस परिवर्तन यात्रा का संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया को बनाया गया है। इनके साथ उदयुपर के सह-संभाग प्रभारी प्रमोद सामर सह- संयोजक के दायित्व का निर्वहन करेंगे। तीसरी परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रामदेवरा (जैसलमेर) से शुरू होगी। जिसमें प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा। यह यात्रा 18 दिनों में 2574 किलोमीटर चलकर जोधपुर संभाग, अजमेर और नागौर जिले की कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस यात्रा के संयोजक राज्यसभा के सदस्य राजेन्द्र गहलोत को बनाया है। जोधपुर के सह-संभाग प्रभारी सांवलाराम देवासी सह-संयोजक होंगे। चौथी परिवर्तन यात्रा 5 सितंबर को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में गोगामेडी हनुमानगढ से शुरू होगी। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा। यह यात्रा 18 दिनों में 2128 किलोमीटर चलकर बीकानेर संभाग, झुंझुनू सीकर और अलवर जिले की कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस यात्रा का संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को बनाया है। उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगडी को सह-संयोजक बनाया गया है। इन सभी यात्राओं के लिए एक टोली का गठन भी किया गया है। जिसमें मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी एवं प्रचार-प्रसार के प्रमुख बनाए गए हैं। संयोजक नारायण पंचारिया, सह-संयोजक ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा और मंत्री बिजेन्द्र पूनिया ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के राज में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एंव कुशासन के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है। इसलिए जनता ने अब कांग्रेस की इस जनविरोधी सरकार को उखाड फेंकने के लिए संकल्प ले लिया है।