अपने त्रिदेव को आज से ट्रेंड करेगी BJP, कांग्रेस पर सोशल मीडिया अटैक करने वालों को भी ट्रेनिंग

890
Opinion Poll
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अपने  त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बूथ लेवल एजेंट को उनकी वर्किंग स्टाइल में बदलाव लाने के लिए टेंड करेगी। उन्हें भाजपा बताएगी कि कैसे जनता के बीच पार्टी का चेहरा बनकर पार्टी की रीति नीति उन तक पहुंचाना है। वहीं 25 हजार युवाओं को कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर अटैक के लिए टेÑंड कर उन्हें इसके विस्तार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसको लेकर भाजपा 1.75 लाख से अधिक बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए (त्रिदेव) का प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल और 1 मई को करने जा रही है। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने हर बूथ को डिजिटल किया है और उसमें 22 प्रकार के काम किए हैं। डिजिटल बूथों को अपडेट करना एवं केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओें को निचले स्तर तक और बेहतर तरीके से ले जाने के लिए 30 अप्रैल और 1 मई को बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए (त्रिदेव) का प्रदेश भर में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगें। प्रशिक्षण वर्ग में आगामी कार्यक्रमों एवं कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा होगी। इसी तरह 30 अप्रैल और 1 मई को मंडल में रहने वाले संगठन एप्प के विस्तारक और सोशल मीडिया के सक्रिय कार्यकर्ता सहित 25 हजार से अधिक साइबर योद्धाओं का भी प्रशिक्षण होगा।