स्थापना दिवस पर हनुमान जन्मोत्सव के चलते भगवा मय होंगे BJP कार्यकर्ता

489
Bjp Membership Campaign

स्थापना दिवस पर हनुमान जन्मोत्सव के चलते भगवा मय होंगे BJP कार्यकर्ता

भोपाल: छह अप्रेल को मनाया जाने वाला बीजेपी का स्थापना दिवस इस बार हनुमान जन्मोत्सव के कारण भगवामय दिखाई देगा। स्थापना दिवस के दिन हनुमान जन्मोत्सव का धार्मिक पर्व आने के कारण भाजपा प्रदेश भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करेगी। इस दिन पार्टी को मोर्चा और जिला पदाधिकारियों द्वारा भगवा जुलूसों और सुंदरकांड पाठ के माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव और पार्टी के कार्यक्रम मनाने की तैयारी की जा रही है।

बीजेपी ने प्रदेश के सभी 12 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों में बैठकें शुरू करा दी हैं। इसके बाद पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पार्टी 5 और 6 अपै्रल को बूथ सशक्तिकरण का कार्य पूरा कर हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को एकत्र करेगी। इस दिन हर बूथ पर प्रात: 9 बजे पार्टी का झंडावंदन होगा जिसमें बूथ त्रिदेव, पन्ना प्रभारी, पन्ना समिति के सदस्यों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद बूथ कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी द्वारा कराए गए बूथ विस्तारीकरण का लाभ इसमें साफ दिखेगा। पार्टी की यह भी तैयारी है कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के प्रसारण मौके पर हर बूथ पर कार्यकर्ता मौजूद रहें। पार्टी ने 11 अप्रेल अपै्रल को ज्योतिबा फुले की जयंती और 14 अप्रेल को बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम हर बूथ पर करने का फैसला किया है।