BJP’s Bet in Chhattisgarh : युवा वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बड़ा दांव खेला!
वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक समीक्षक किशोर कर की टिप्पणी
राजनीति में फिल्मी कलाकारों का आना-जाना कोई नई बात नहीं है। लेकिन, जब प्रादेशिक फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले किसी अभिनेता के किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की जाती है, तब जाहिर तौर पर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। दरअसल ऐसे लोगों का राजनीति में आना निश्चित तौर पर राजनीतिक दलों को एक मजबूत आधार बनता है। छत्तीसगढ़ मैं एक चरवाहे के हाथ में होने वाले मोबाइल में भी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छैया भुइया’ के गीत गूंजते है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस फिल्म का अभिनेता कितना बड़ा स्टार होगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म के लोकप्रिय कलाकार अनुज शर्मा को पार्टी में शामिल कर चुनावी वर्ष में भाजपा ने एक बड़ा दांव खेला है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। इससे न केवल छत्तीसगढ़ में सियासी पारा तेज हो गया, अपितु भाजपा के चुनावी मैदान में मजबूत मोहरों की तैनाती भी शुरू हो गई है। हालांकि, भाजपा में बड़े हस्तियों के शामिल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा कि भाजपा में कोई आए जाए हमें फर्क नहीं पड़ेगा। अनुज शर्मा तो पहले से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ भाजपा अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाह रही। पिछले साढ़े चार साल से प्रदेश की सत्ता से बाहर रहने के बाद निश्चित तौर पर भाजपा की मैदानी पकड़ कमजोर भी पड़ी है। लेकिन, चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी हस्तियों को अपने पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में मजबूत चेहरे तलाशने शुरू कर दिए। गौर करने वाली बात यह है कि भाजपा ने जिन चेहरों को पार्टी की सदस्यता दी, उसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अनुज शर्मा, पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, पद्मश्री राधेश्याम बारले सहित अनेक जानी-मानी हस्तियां हैं।
पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्म के जाने-माने अभिनेता हैं जिनकी छत्तीसगढ़ में युवाओं से लेकर पारिवारिक फिल्मों के माध्यम से घर-घर तक लोकप्रियता हैँ। उनके भाजपा में जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर आगामी चुनाव के दौरान युवा वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने में काफी हद तक सफलता मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में पटेल मरार समाज को मजबूत करने में कभी प्रमुख भूमिका निभाने वाले राजेंद्र नायक को भाजपा में शामिल करने के बाद इस समाज का वोट बैंक भी भाजपा की तरफ खींच सकता है।
कौन हैं अनुज शर्मा
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुज शर्मा सबसे बड़े स्टार है। इनके फैंस सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देशभर में है। छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके है। 15 मई 1976 में अनुज शर्मा का जन्म बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में हुआ है। अनुज ने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। इसके लिए उन्हें अनेक अवार्ड मिल चुके है। इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है। अनुज ने फिल्मी दुनिया पहला कदम साल 2000 में रखा था। पहली फिल्म ‘मोर छैया भुइया’ के लिए फिल्म में पर्दे में आए थे। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट फिल्म है। इसके बाद अनुज शर्मा की फिल्मी दुनिया में गाड़ी चल पड़ी एक के बाद एक ढेर सारी फिल्म किए हैं।