BJP’s Candidates for Loksabha Elections: 25 सीटों पर सिंगल नाम,10 सीटों पर हो सकते हैं नए चेहरे, महिलाओं को 7-8 सीटों पर मिल सकता है मौका

ग्वालियर से सिंधिया , विदिशा से शिवराज तो भोपाल से नरोत्तम का नाम, छिंदवाड़ा में होगी किसी बड़े नेता की एंट्री!

2417

BJP’s Candidates for Loksabha Elections: 25 सीटों पर सिंगल नाम, 10 सीटों पर हो सकते हैं नए चेहरे, महिलाओं को 7-8 सीटों पर मिल सकता है मौका

भोपाल: दिल्ली में कल देर रात चली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश से कोई 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन रात तीन बजे तक दिल्ली में चला। इस बैठक के बाद अब भाजपा प्रदेश की एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। कई लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का चयन चौंका भी सकता है।
दिल्ली में राजनीतिक गलियारों में चल रहीं चर्चा अनुसार ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया , विदिशा से शिवराज सिंह चौहान तो भोपाल से नरोत्तम मिश्रा का नाम फाइनल हो सकता है जबकि छिंदवाड़ा में किसी बड़े नेता की एंट्री होने की चर्चा है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा मंथन छिंदवाड़ा सीट को लेकर हुआ, यहां से किसी बड़े नेता को चुनाव लड़ाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में प्रदेश की 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।
सूत्रों की मानी जाए तो इस बार मिशन 29 को लेकर दिल्ली तक रणनीति बना रहा है। इसके चलते ही छिंदवाड़ा से किसी बड़े नेता को उतारे जाने का मन पार्टी नेताओं ने बना लिया है। कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए पार्टी किसी बड़े नेता को यहां से उतार सकती है। वहीं यह भी संकेत मिले हैं एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। वहीं सात से आठ सीटों पर महिला उम्मीदवार को उतारा जाएगा।
तीन सर्वे हुए
पार्टी के अलग-अलग हुए तीन सर्वे के बाद सामने आए नामों पर बैठक में चर्चा हुई। संघ और केंद्रीय संगठन के सर्वे में जो नाम सामने आए उन पर भी चर्चा हुई। इसमें कई नाम ऐसे थे, जो प्रदेश भाजपा द्वारा हर संसदीय क्षेत्र में करवाए गई रायशुमारी में शामिल ही नहीं थे। सर्वे में आए नामों को महत्व दिया जा रहा है। इसलिए कई सीटों पर चौकाने वाले चेहरे प्रत्याशी हो सकते हैं।
कैलाश, प्रहलाद की हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रदेश भाजपा के नेताओं की केंद्रीय संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित प्रदेश के अन्य नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी हैं। वहीं विजयवर्गीय छिंदवाड़ा लोकसभा के आॅर्ब्जवर भी हैं।