BJP’s Election Manifesto Not Released Yet: मतदान के लिए अब केवल 9 दिन शेष,भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र ही तैयार नहीं

423
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

BJP’s Election Manifesto Not Released Yet: मतदान के लिए अब केवल 9 दिन शेष,भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र ही तैयार नहीं

भोपाल।
विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में मतदान के लिए अब केवल 9 दिन शेष रह गए हैं और भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं कर पाई है वहीं कांग्रेस न केवल चुनाव घोषणा पत्र जारी कर चुकी है बल्कि कांग्रेस एक कदम आगे जाकर करोड़ों मतदाताओं तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक पत्र पहुंच रही है जिसमें सरकार बनते ही एक जनवरी को 2024 को प्रदेश की हर नारी को नारी सम्मान योजना के 1500 रुपए प्रति माह देने का वचन दे रही है।

कांग्रेस के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सभी जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों और संगठन के पदाधिकारीयों को जिला स्तर पर यह जिम्मेदारी दी है कि वह हर मतदाता के पास कमलनाथ का यह वचन पत्र पहुचाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हस्ताक्षर से 3 नवंबर को जारी हुआ यह पत्र अब तक करोड़ मतदाताओं तक जा पहुंचा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सभी बहनों को वचन दे रहे हैं। इस पत्र के जरिए सभी बहनों को कहा जा रहा है कि आशा है उन्होंने नारी सम्मान योजना का फॉर्म भर दिया होगा यदि किसी कारणवश वे फॉर्म नहीं भर पाए फिर भी नियमानुसार वे इसकी पात्र रहेंगे इस पत्र के माध्यम से कमलनाथ मतदाताओं को वचन दे रहे हैं कि 1 जनवरी 2024 से उनके खातों में कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार 1500 रुपए प्रति माह जमा होने लगेंगे सरकार बनते ही वह इसके आदेश पर सबसे पहले हस्ताक्षर करेंगे।

इस पत्र में दूसरा वचन कांग्रेस घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपएमहीने में उपलब्ध कराने का दे रही है।
कमलनाथ मतदाताओं को यह वचन भी दे रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछली बार 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में दी थी। इस बार उसे फिर लागू किया जाएगा इसके साथ ही इस बार 200 यूनिट तक की बिजली पर आधा बिल ही भरना होगा।

करोड़ों की संख्या में छपवाए गए इस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में यह कहा गया है कि कमलनाथ के हस्ताक्षर से जारी यह पत्र या इसकी फोटो कॉपी मतदाता संभाल कर रखें यह पत्र उनकी गारंटी और वचन है।