BJP’s Fourth List Released : बुधनी से फिर शिवराज सिंह उम्मीदवार बनाए गए!

इंदौर-2 से रमेश मैंदोला और इंदौर-4 से मालिनी गौड़ को पार्टी ने मैदान में उतारा!

1420
Bjp Membership Campaign

BJP’s Fourth List Released : बुधनी से फिर शिवराज सिंह उम्मीदवार बनाए गए!

देखिए, भाजपा की पूरी सूची

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी में आज 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी। इसके साथ ही अब 230 सीटों में से भाजपा के 136 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। इस सूची में ज्यादातर वही उम्मीदवार हैं, जो 2018 के चुनाव में विजयी हुए थे। इस सूची के आने से बहुत सारे ऐसे कयास हाशिये पर चले गए जो उम्मीदवारों के बदलाव के दावे कर रहे थे। भाजपा की सूची में सबसे उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह फिर भाजपा के बुधनी से उम्मीदवार होंगे।

इंदौर-दो से फिर रमेश मेंदोला और इंदौर-चार से फिर मालिनी गौड़ को पार्टी ने टिकट दिया है। जबकि, सांवेर से तुलसी सिलावट को उम्मीदवार बनाया गया है। देवास से गायत्री राजे पवार, हाटपीपलिया से मनोज चौधरी, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और रतलाम से चेतन काश्यप को फिर उम्मीदवार बनाया गया। सिंधिया समर्थक ज्यादातर विधायकों को फिर टिकट दिया गया।