BJP’s Future Force: गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग, भोपाल में आज और कल होगा वर्कशॉप

PM मोदी के इस प्लान पर सबसे पहले MP ने अमल शुरू

265
Bjp Membership Campaign

BJP’s Future Force: गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग, भोपाल में आज और कल होगा वर्कशॉप

 

भोपाल। हमेशा मिशन मोड में रहने वाली भाजपा अब गैर राजनीति पृष्ठभूमि के लोगों को ट्रेनिंग देकर पार्टी की ‘फ्यूचर फोर्स’ तैयार करेगी। इसके लिए 100 प्रोफेशनल्स का चयन किया गया है, जिनको भोपाल में 29 और 30 मार्च को वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस वर्कशॉप को आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स नाम दिया गया है। इस फ्यूचर फोर्स के लिए चयनित विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को भाजपा की रीति, नीति, काम करने की पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भाजपा सालभर संगठन विस्तार और मजबूती पर काम करती है। 15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि राजनीति में ऐसे नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए जिनके परिवारों का पहले से कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो। पीएम मोदी के इस प्लान पर सबसे पहले मप्र ने अमल करना शुरू किया है। भोपाल में 29 और 30 मार्च को देश की पहली फ्यूचर लीडर्स वर्कशॉप होगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सौ प्रोफेशनल्स को कुल 9 सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

*” 750 में से 100 का चयन”*

बीजेपी फ्यूचर फोर्स के लिए जिन 750 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया। उनके चयन के लिए भाजपा ने एक एसओपी बनाई। इसमें प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन, आइडियोलॉजी, एक्सपीरियंस जैसे प्वाइंट्स पर नंबर दिए गए। इस एसओपी में इस बात को लेकर सख्त हिदायत थी कि जिन परिवारों के लोग राजनीति में हैं उन युवाओं को सिलेक्ट न किया जाए। इस प्रक्रिया से 100 प्रोफेशनल्स का चयन किया गया है। इसमें इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सोशल वर्कर, स्टार्टअप, युवा उद्यमी, पत्रकार, एक्स आर्मी मैन, आईआईटीयन, महिला उद्यमी सहित अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल्स को राजनीति में लाने के लिए भाजपा ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रही है।

*” सीएम सहित बड़े नेता सिखाएंगे बारीकियां”*

भोपाल में 29 और 30 मार्च को दो दिन तक वर्कशॉप में सीएम यादव, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद बांसुरी स्वराज, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ. अनिर्वान गांगुली, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित राज्य सरकार के चुनिंदा मंत्री सत्रों को संबोधित करेंगे।

दो दिनों की इस वर्कशॉप में कुल 9 सत्र होंगे। पहले दिन 29 मार्च को तीन सत्र होंगे। जबकि 30 मार्च को 6 सत्र होंगे। इन सत्रों को सीएम डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज, राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, मप्र के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित तमाम विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।