BJP’s Jan Aashirvad Yatra: रथों को पार्टी के वरिष्ठ नेतागण 2 सितंबर को करेंगे रवाना, प्रदेश के 5 स्थानों से निकलेंगी जन आशीर्वाद यात्राएं

816

BJP’s Jan Aashirvad Yatra: रथों को पार्टी के वरिष्ठ नेतागण 2 सितंबर को करेंगे रवाना, प्रदेश के 5 स्थानों से निकलेंगी जन आशीर्वाद यात्राएं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन यात्राओं के रथों को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी 2 सितंबर शनिवार की सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रदेश कार्यालय भोपाल से रवाना करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 3 सितम्बर से प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ किया जा रहा है। ये यात्राएं 25 सितम्बर तक चलेंगी। इन यात्राओं के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता से आगामी चुनावों के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगेंगे। यात्राओं के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए जन आशीर्वाद रथों का प्रयोग किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शनिवार सुबह 11.00 बजे रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश कार्यालय से गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।