भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा ठीकरी से आरंभ, मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पूजन कर रथ को रवाना किया

617

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा ठीकरी से आरंभ, मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पूजन कर रथ को रवाना किया

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी- भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार को ठीकरी से आरंभ हुई।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि तहसील कार्यालय स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, पूर्व मंत्री अन्तर सिंह आर्य, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, नंदकिशोर पाटीदार, प्रभारी लोकेश शर्मा व भागीरथ पाटीदार ने रथ का पूजन कर रथ को रवाना किया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 17.01.12

जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए वाहन रैली के रूप में आगे आगे चल रहे थे। ठीकरी में अनेक स्थानों पर स्वागत मंच लगाए गये थे जहां से इस जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

ठीकरी नगर में बाजार चौक पर लाड़ली लक्ष्मी बहनों ने तथा स्कूली छात्राओं ने इस यात्रा का स्वागत कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

जन आशीर्वाद यात्रा को भारी जन समर्थन मिल रहा है। ठीकरी के पुराने बस स्टैंड पर एक नुक्कड़ सभा को भाजपा के नेताओं ने संबोधित किया। यहां पर सांसद गजेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ठीकरी को ठीकरा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जबकि हमने उसे ठीक किया है ।हमारे विकास कार्यो के कारण ही हम आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं।

सभा को भाजपा के जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में इस क्षेत्र की दुकानों को तोड़कर कई दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया था जबकि हमने उन्हें व्यवस्थित कर बसाया उन्हें एक नया जीवन दिया है। इस सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की तथा यहां के विधानसभा में इस बार भाजपा के उम्मीदवार को विजई बनाने का संकल्प लिया।

इसी प्रकार से यात्रा खुरामपुरा, झिरन्या व मदरानीय होते हुए खरगौन जिले में प्रवेश किया वहां भ्रमण करने के बाद यात्रा का शाम 5 बजे वापस राजपुर विधासभा में आगमन होगा।

यात्रा में जिला महामंत्री अजय यादव, अंतर सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा जायसवाल, अंजना पटेल, सन्तोष बघेल, भागीरथ पाटीदार, सुखदेव यादव, राजेन्द्र भावसार, महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, वंदना राठौर सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधगण व अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।