BJP’s Meeting Again This Evening : भाजपा के बड़े नेताओं की चुनाव रणनीति पर आज शाम फिर बैठक!

अमित शाह से मिले सबक के क्रियान्वयन की शुरूआत आज से ही!

698
Pachmarhi
Election

BJP’s Meeting Again This Evening : भाजपा के बड़े नेताओं की चुनाव रणनीति पर आज शाम फिर बैठक!

Bhopal : राजधानी में कल रात हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हाई पावर बैठक के बाद अब उस बैठक में मिले निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए आज शाम प्रदेश के सभी दिग्गज भाजपा नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अधिकांश वही नेता उपस्थित होंगे, जो कल की अमित शाह की बैठक में भी मौजूद थे।

बताया गया कि यह बैठक अमित शाह के निर्देशों के परिपालन में बुलाई गई है। बैठक में भाग लेने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से रवाना हो गए। वे कल रात दिल्ली लौट गए थे और मोदी कैबिनेट की बैठक में भाग लेकर आज भोपाल आ गए।

बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक दल की आज शाम 7 बजे वाली होने वाली बैठक से पहले भाजपा दिग्गजों की ये बैठक होगी। इस बैठक में नरेंद्र तोमर भी उपस्थित होंगे। उन्हें कल अमित शाह ने भोपाल में ही रुकने के लिए कहा था। बताते हैं कि इस बैठक से अमित शाह के निर्देशों के पालन की शुरुआत की जा रही है।