BJP’S Membership Campaign: 115 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा फील्ड में

316
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

BJP’S Membership Campaign: 115 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा फील्ड में

भोपाल: प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सदस्यता का देश भर में रिकॉर्ड बनाने के लिए वह पूरी ताकत के साथ इस अभियान में जुटी हुई है। अब नई रणनीति के तहत प्रदेश में 115 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फील्ड में भेजा जाएगा, ताकि सदस्यता अभियान में और तेजी आ सके। इन कार्यकर्ताओं को दो से तीन दिन के भीतर क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा।

भाजपा हर विधानसभा में ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भेजने वाली है, जो अभियान में तेजी लाने के लिए दूसरे क्षेत्र में जाकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रेरित कर सकें।

प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में 115 कार्यकर्ताओं को भेजे जाने की तैयारी है। यानि हर दो विधानसभा पर एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को तैनात किया जाएगा। पार्टी का प्रदेश संगठन और सदस्यता अभियान के प्रभारी एवं टोली प्रदेश भर से ऐसे 115 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को छांट रही है, जिन्हें आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाए।

ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी को आसपास के दो विधानसभा क्षेत्र दिए जाएंगे। जिसमें जाकर ये जिला सदस्यता अभियान कमेटी के साथ बैठक करेंगे और अपडेट लेंगे। साथ ही फील्ड में भी उतरेंगे, पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के टिप्स भी देंगे। प्रदेश में अब तक इंदौर संभाग सदस्यता में अव्वल है। बाकी के संभाग प्रभारियों को भी अभियान में और तेजी लाने को कहा गया है।