BJP’S Membership Campaign: प्रदेश और जिलों में पूरा हुआ ट्रैनिंग प्रोग्राम,संगठन के हर मंडल पर 3 दिन चलेगी कार्यशाला

42
Bjp Membership Campaign
Bjp Membership Campaign

 

BJP’S Membership Campaign: प्रदेश और जिलों में पूरा हुआ ट्रैनिंग प्रोग्राम,संगठन के हर मंडल पर 3 दिन चलेगी कार्यशाला

भोपाल:भाजपा का एक सितम्बर से शुरू होने वाला सदस्यता अभियान को लेकर संगठन हर स्तर पर अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। रविवार से तीन दिन तक हर मंडल स्तर पर कार्यशाला इस संबंध में आयोजित होगी। जिसमें जिलों के नेता हिस्सा लेंगे और बताएंगे कि किस तरह से सदस्यता करना है।

साथ ही मंडल की कार्यकारिणी और अन्य पदाधिकारियों को सदस्यता को लेकर टारगेट भी दिया जाएगा।

रविवार से मंगलवार तक हर मंडल में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला की रिपोर्ट 28 अगस्त को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजना है। कार्यशाला में सदस्यता को लेकर सभी बिंदुओं को विस्तार से बताया जाएगा।

इससे पहले भाजपा ने प्रदेश स्तर पर कार्यशाला की थी, जिसमें महामंत्री अरुण सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए थे। इस बैठक के दौरान जिलों में भी बड़े नेताओं को भेजे जाने का तय हुआ था। सभी नेताओं ने जिलों में जाकर कार्यशाला की। जिला स्तर की कार्यशाला शनिवार तक चली। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन सहित सभी नेता जिलों में गए और कार्यशाला में शामिल हुए। तय कार्यक्रम के अनुसार अब मंडल में तीन दिन तक कार्यशाला होना है। इसके बाद शक्ति केंद्रों पर यह कार्यशाला होगी। सबसे आखिरी में बूथ स्तर पर यह कार्यशाला होगी। प्रदेश में लगभग 65 हजार बूथ हैं, जिन पर भी यह कार्यशाला होना है।