दिल्ली पहुंचे बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन,कई नेताओं ने किया स्वागत

194

दिल्ली पहुंचे बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन,कई नेताओं ने किया स्वागत

नई दिल्ली: बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उनके दिल्ली आगमन पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं नितिन नबीन के आगमन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके थे । शाह के पहुंचते ही पार्टी कार्यालय में हलचल बढ़ गई ।

नितिन नबीन के दिल्ली पहुंचते दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया है। कुछ ही देर में वह बीजेपी कार्यालयपहुंचे। इस दौरान कार्यालय में पहले से ही सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद हैं।

नया दायित्व पार्टी का आशीर्वाद: नितिन नबीन

दिल्ली आने से पहले नितिन नबीन ने सोमवार को कहा कि यह नया दायित्व पार्टी का आशीर्वाद है और उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने दिवंगत पिता एवं भाजपा के पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। नवीन सोमवार सुबह पटना के एक पार्क में अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

&nbsp

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा अपने पिता के विचारों पर काम किया है, जो पार्टी को अपनी मां मानते थे और राष्ट्र को सर्वोपरि रखते थे। मेरा मानना है कि इसी कारण पार्टी ने मुझे यह अवसर देकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काम जारी रखने का आशीर्वाद दिया है।’’ इससे पहले भाजपा नेता ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।