BJP’s New Strategy For Election Campaign: छोटी सभाएं करेंगे और सड़क मार्ग से लोगों के बीच पहुंचेंगे CM और बड़े नेता
भोपाल: भाजपा ने इस बार अपने मिशन 29 को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से चुनाव प्रचार करेगी। योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता बड़ी सभाओं से ज्यादा छोटी संभाएं करेंगें, वहीं हवाई मार्ग की जगह इस बार योजनाबद्ध तरीके से सड़क मार्ग से सभाओं और पार्टी के लोगों के बीच में जाने का भी तय किया गया है।
सूत्रों की मानी जाए तो केंद्रीय नेताओं और प्रदेश भाजपा के नेताओं ने मिलकर माइक्रो लेवल तक बड़े नेताओं को पहुंचने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत इस बार भाजपा के अधिकांश नेता हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर से यात्राएं करने की जगह पर सड़क मार्ग से पार्टी औरचुनावी रैलियों में शामिल होने के लिए आते-जाते हुए दिखाई देंगे।
दरअसल पार्टी के केंद्रीय नेता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अन्य बड़े नेता माइक्रो लेवल तक चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इसके लिए वे गाड़ियों से जाएंगे तो रास्ते में अचानक रूक कर वे आम लोगों से मिलेंगे, उनसे बातचीत करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे। इस दौरान उन्हें पार्टी और सरकार की जमीन स्तर पर स्थिति का फीडबैक सीधे तौर पर मिलेगा। इसलिए इस बार पार्टी हवाईजहाज और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में कम से कम करेगी। इसके जरिए पार्टी खर्चीले की जगह मितव्ययता से चुनाव लड़ेगी।
*नुक्कड़ सभाएं तक लेंगे नेता*
इतना ही नहीं पार्टी ने यह भी तय किया है कि किसी भी बड़े नेता को नुक्कड़ सभा लेने से भी गुजेर नहीं होना चाहिए। जरुरत पड़े या उम्मीदवार की डिमांड आएंगी तो बड़े नेता नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे। गांवों में भी सभा करने के लिए बड़े नेता जा सकते हैं।