BJP’s Rajyasabha Candidate: हो सकती है पैराशूट लैंडिंग,MP के लीडर्स को सिंधिया की रिक्त सीट पर नहीं मिलेगा मौका!

450
Bjp Membership Campaign

BJP’s Rajyasabha Candidate: हो सकती है पैराशूट लैंडिंग,MP के लीडर्स को सिंधिया की रिक्त सीट पर नहीं मिलेगा मौका!

भोपाल: राज्यसभा के लिए एक सीट पर तीन सितम्बर को होने वाले चुनाव में भाजपा पैराशूट लैडिंग उम्मीदवार दे सकती है। मध्य प्रदेश के बाहर के नेता को पार्टी यहां की रिक्त सीट से राज्यसभा में भेज सकती है। उम्मीदवार चयन को लेकर दिल्ली में ही अब अंतिम फैसला होगा। इधर इस एक सीट के लिए मध्य प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा नेता दावेदार माने जा रहे थे।
पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो यह लगभग तय हो गया है कि राज्यसभा के लिए अब मध्य प्रदेश के बाहर के किसी नेता को पार्टी यहां से भेजेगी। नाम जल्द ही दिल्ली में तय हो जाएगा। जबकि मध्य प्रदेश से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया के अलावा पूर्व सांसद केपी यादव का नाम इस दौड़ में माना जा रहा था। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, जिसमें से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते उनकी यह सीट रिक्त हो गई है। रिक्त सीट पर राज्यसभा जाने वाले सदस्य को जून 2026 तक का कार्यकाल मिलेगा।
अभी एक ही बाहरी सदस्य

मध्य प्रदेश से राज्यसभा में अभी दस सदस्य हैं। इनमें से सात भाजपा के हैं, जबकि तीन कांग्रेस के हैं। इन दस सीटों पर सिर्फ बाहरी एक ही सदस्य है। भाजपा के एम मुरुगन ही बाहरी हैं, जबकि बाकी सभी 9 सदस्य इस प्रदेश के ही हैं। अब यदि भाजपा ने इस बार बाहरी नेता को राज्यसभा में भेजा तो बाहरी नेता की संख्या बढ़कर दो हो जाएगी।