राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा की रथ यात्रा

रथ यात्रा के जरिए जनता को बताएंगे भाजपा सरकार की योजनाएं राहुल जनता को गुमराह करने में माहिर - राजपाल सिंह सिसोदिया

645

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा की रथ यात्रा

उज्जैन। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा भी रथयात्रा निकालने की तैयारी में हैं, भाजपा रथयात्रा के जरिए शिवराज सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाएगी, यह रथयात्रा प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार करेंगी ।

भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कांग्रेसी भ्रम फैलाने में माहिर है, 2018 में राहुल गांधी ने भ्रम फैलाया था, जबकि अब राहुल फिर आ रहे हैं, इस बार भी वह लोगो को गुमराह करेंगे, इसीलिये रथ के जरिये योजनाऐं बताई जाएंगी कि भाजपा लगातार जनता के लिए काम कर रही है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे हरी झंडी दिखा कर रथों को रवाना

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाने के लिए शिवराज सरकार ने रथ तैयार किए हैं, ये सभी रथ कल 20 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेंगे, जिन्हें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 20 नवंबर को भाजपा भोपाल में बड़ा आयोजन करेगी उसके बाद यह रथ प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना होंगे ।