राजस्थान में भाजपा के दो मेघवाल आमने सामने , पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर खुल कर आई सामने

526
Bjp Membership Campaign

राजस्थान में भाजपा के दो मेघवाल आमने सामने , पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर खुल कर आई सामने 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की त्वरित टिप्पणी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नब्बे वर्षीय वरिष्ठ कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाने वाले पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ सार्वजनिक मंच से बयान देने के कारण भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। पहले कैलाश मेघवाल के वार और फिर अर्जुन मेघवाल के इस तीर चलाने के बाद राजस्थान भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है। राजस्थान में आगामी ढाई महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी के मध्य भाजपा में मेघवाल बनाम मेघवाल विवाद छिड़ गया है।

राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल अपने विधान सभा क्षेत्र भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की कथित दखल अंदाजी से रुष्ठ थे। इसी कारण उन्होंने उनके खिलाफ खुल कर बयान दिया था। इस बयान के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। पैनल के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है और मामले को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य-स्तरीय अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।

कैलाश मेघवाल ने इस प्रकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है और आरोप लगाया है कि अभी राजस्थान बीजेपी में आयातित नेता हावी हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई से आए हुए हैं और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जनता पार्टी से पार्टी में शामिल हुए हैं। दोनों का ही जनसंघ और पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।

एक जमाने में दिवंगत भैरों सिंह शेखावत के नाक के बाल माने जाने वाले कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैं एक समय पार्टी में हीरों था लेकिन आज हमें जीरो बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रही,लोकसभा और विधान सभा में पार्टी को रिकार्ड जीत दिलाने वाली और आज भी जनता के मध्य अपार लोकप्रियता रखने वाली वसुंधरा राजे तथा उनके समर्थकों को सुनियोजित तरीके से किनारे किया जा रहा है। इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा।

कैलाश मेघवाल बुधवार को जयपुर में मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट केन्द्रीय मंत्री के कारनामे उगाजर करने के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया लेकिन वे हर हाल में विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी के प्रत्याशी को हजारों वोटों से हराएंगे। कैलाश मेघवाल अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। मेघवाल ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर 27 अगस्त को भी भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे और कहा था कि प्रधानमंत्री को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए । मेघवाल ने इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा है।

कैलाश मेघवाल ने अर्जुनराम मेघवाल पर चुनाव के वक्त पैसे लेकर टिकट दिलाने के कु-कृत्य में शामिल होने के आरोप भी लगाए तथा कहा कि अर्जुनराम मेघवाल ने चूरू में कलेक्टर रहते हुए कई घोटाले में करोड़ों रुपये की रिश्वत खाई। इस भ्रष्ट मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए। जब तक कि अदालत में उनके खिलाफ लंबित मामलों का फैसला नहीं हो जाता। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज एक मामला 2014 से लंबित है।

कैलाश मेघवाल ने कहा, अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट अफसर रहे हैं। उद्योग सेवा से लेकर कलेक्टर रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए। चूरू में कलेक्टर रहते सैनिक विधवा के कोटे से हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को आवंटित किया। इसकी शिकायत हुई और ए सी बी ने मामला भी दर्ज किया। इनकी दो बार जांच हुई, दबाव में एफआर पेश की गई । सेशन कोर्ट जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है। अर्जुन मेघवाल ने चुनाव आयोग को झूठा एफिडेविट दिया, इनके खिलाफ केस चले, तो उनकी सांसदी भी जा सकती है। वरिष्ठतम विधायक ने कहा कि वह मंत्री की संसद सदस्यता रद्द करने के लिए चुनाव आयोग को भी लिखेंगे। उन्होंने दावा किया कि आरोप है कि अर्जुन राम मेघवाल ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों से पहले झूठा हलफनामा भरा था। अतः उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ।यह कोई चुनावी स्टंट नहीं है। कैलाश मेघवाल ने कहा, मैंने उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं आज हीरो से जीरो हो गया हूं। क्या आपने मुझे चारों परिवर्तन यात्राओं में कहीं देखा? इसका एकमात्र कारण यह है कि अर्जुन राम मेघवाल को अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है और उन्हें भाजपा में अनुसूचित जाति के नेता के रूप में आगे लाया जा रहा है।

इधर अर्जुन राम मेघवाल पहले ही खुलासा कर चुके है कि कैलाश मेघवाल द्वारा लगाए गए कथित आरोप राजनीतिक से प्रेरित है और कैलाश मेघवाल कांग्रेस में शामिल होने की भूमिका बना रहे है इसलिए वे इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

देखना होगा कि राजस्थान भाजपा में मेघवाल बनाम मेघवाल के वर्चस्व की यह लड़ाई आने वाले दिनों में क्या रंग लायेगी?

—-