BJP’s Victory from Surat : बिना मतदान के सूरत से भाजपा उम्मीदवार जीता, कैसे हुआ चमत्कार!  

जानिए, बचे उम्मीदवारों ने क्यों नाम वापस लिए! 

755

BJP’s Victory from Surat : बिना मतदान के सूरत से भाजपा उम्मीदवार जीता, कैसे हुआ चमत्कार!  

Surat : यहां के भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल वोटिंग से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए गए। कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का पर्चा पहले ही रद्द कर दिया गया था। बाकी बचे सभी 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, इस वजह से मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया।

इस सीट पर 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा भरा था। बाद में कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के खिलाफ 8 प्रत्याशी थे। उन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया, ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो गई।

Court imposed fine of Rs 75 thousand on Kejriwal:केजरीवाल को लेकर उल्टा पड़ा राहत मांगना, कोर्ट ने लगा दिया 75 हजार का जुर्माना 

सूरत सीट पर निर्दलीय व अन्य दलों के उम्मीदवारों ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद भाजपा के मुकेश दलाल और बसपा के प्यारेलाल दो उम्मीदवार ही रह गए थे। हालांकि, आज यानी सोमवार को नामांकन फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने एक तरफ अपना फॉर्म वापस ले लिया, तो इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया। इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई।

सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा कि मुझे निर्विवाद विजयी घोषित किया गया है। गुजरात और देश में पहला कमल खिला। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के सीएम और राज्य भाजपा प्रमुख को धन्यवाद देता हूं। यह पूर्ण बहुमत सरकार के गठन की दिशा में पहला कदम है।