भाजपा का यादव कार्ड और राहुल के सहारे कांग्रेस

313

भाजपा का यादव कार्ड और राहुल के सहारे कांग्रेस

एक ओर राज्य-दर-राज्य इंडिया महागठबंधन में सीटों का तालमेल होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड की झामुमो-कांग्रेस सरकार और विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर अपने हमले तेज करते जा रहे हैं। खासकर उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश में भाजपा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेहरे को उभार कर यादव कार्ड के सहारे एनडीए के लिए अधिक से अधिक सीटें जीतने की रणनीति पर अमल कर रही है तो वहीं कांग्रेस मध्यप्रदेश में अपनी इकलौती छिंदवाड़ा सीट को बचाने के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सहारे कम से कम दो से तीन और सीटें जीतने का मंसूबा पाल रही है।

1685635371 newbjp

वैसे तो छिंदवाड़ा सीट भी बचाकर रखना अब उसके लिए आसान नहीं है लेकिन उसको भरोसा है कि वह छिंदवाड़ा सीट बचा लेगी और साथ ही भिण्ड, धार और झाबुआ सीटें भी भाजपा से छीन सकती है। यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने पुराने नेता और अब भगवाई राजनीति में रचे-बसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चम्बल के इलाके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज मध्यप्रदेश में कर दिया है।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई में इंडिया महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है तो वहीं दूसरी ओर अभी भाजपा अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस और एकनाथ शिंदे के बीच सीट बंटवारे लेकर को जो भाजपा के नेता व कार्यकर्ता नाराज हैं उनको मनाने का प्रयास मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा देवड़ा कर रहे हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच जो 48 सीटों का बंटवारा हुआ है उसके अनुसार सर्वाधिक 20 सीटों पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और 18 सीटों पर कांग्रेस तथा 10 सीटों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन की पार्टियों के बीच 48 सीटें तो बंट गयी हैं लेकिन उसके बारे में राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच प्रकाश अम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को शिवसेना उद्धव अपने कोटे से दो सीटें देगी। वंचित बहुजन अघाड़ी ने पांच सीटों की मांग की थी लेकिन उसे दो सीटें मिली हैं। इस तरह उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस लगभग बराबर यानी 18-18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि निर्दलीय राजू शेट्टी को शरद पवार की पार्टी से एक सीट मिलेगी।

विपक्षी गठबंधन पर गरजते-बरसते मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गये हैं और वह जमकर इंडिया महागठबंधन पर गरज-बरस रहे हैं। प. बंगाल में एक रैली के माध्यम से उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के ऊपर अपने नेता शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बचाने की पूरी कोशिश की गई। उल्लेखनीय है कि शाहजहां शेख को जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से इससे पहले मुलाकात की थी जिसे उन्होंने सौजन्य मुलाकात बताते हुए कहा था कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जब प्रदेश के दौरे पर आते हैं तब उनके साथ सौजन्य मुलाकात की परंपरा रही है लेकिन कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ को कठघरे में खड़ा करते हुए मोदी ने कहा कि संदेशखाली में हुए अत्याचारों पर विपक्षी गठबंधन के नेता चुप हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर चोट का जवाब वोट से देना है। संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात हैं। मुख्य आरोपी को दो महीने तक गिरफ्तार नहीं किया गया और वहां की महिलाओं के साथ टीएमसी के लोगों ने जो किया उसे देख कर पूरा देश गुस्से में है। बहन-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब वहां की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी, लेकिन बीजेपी के दबाव में आकर बंगाल पुलिस ने उसे गुरुवार 29 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया।
मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है, मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा यह मोदी छोड़ने वाला नहीं है, इनकी गाली व हमलों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील की है कि यहां की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव में कमल खिलाना है। एक मार्च 2024 को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में जेएमएम और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जेएमएम का मतलब है जमकर खाओ। उन्होंने जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी जमकर राजनीतिक हमला बोला। प्रधानमंत्री दो दिन के पूर्वी भारत के दौरे पर हैं और वह बिहार में भी फिर से एनडीए सरकार बनने के बाद वहां दौरा कर रहे हैं। धनबाद में मोदी ने कहा कि पहले झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे अब नोटों के मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो नारे गूंज रहे हैं उसकी गूंज जेल तक जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन इन दिनों जेल में हैं।

rahul gandhi 1

राहुल की यात्रा का प्रदेश में आगाज
शनिवार दो मार्च को राहुल गांधी ने लंदन के दौरे से लौटने के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग में प्रवेश किया और उनकी इस यात्रा से कांग्रेस कई समीकरण साधने की कोशिश कर रही है क्योंकि 6 दिन में अलग-अलग वर्गों से राहुल गांधी का संवाद होगा। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव अभियान का भी शंखनाद कर दिया है। यात्रा के माध्यम से आदिवासी, किसान, महिला और युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है और इसके तहत अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में संवाद के कार्यक्रम रखे गये हैं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, धार और रतलाम लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान रोड-शो, रथ सभा, और धार जिले के बदनावर में एक बड़ी आदिवासी न्याय सभा होगी। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हेमंत कटारे सहित सभी वरिष्ठ नेता पूरे समय साथ रहेंगे।

और यह भी
पिछले माह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व उनके बेटे नकुलनाथ की भाजपा में जाने की जोरों से चली अटकलों के बाद कमलनाथ फिर से सक्रिय हो गये हैं और उनके पुत्र नकुलनाथ भी कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में छिंदवाड़ा के लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। ट्वीटर और सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहने वाले कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत के सभी वर्ग के लोगों को न्याय देने की यात्रा है। इस यात्रा में राहुल गांधी सीधे जनता से संवाद करेंगे और अपने ‘मन की बात‘ करने के बजाय प्रदेश की जनता के हाथ में माइक थमा कर उसे अपनी बात कहने का मौका देंगे। इस प्रकार कमलनाथ ने ‘मन की बात‘ शब्द का उल्लेख करते हुए एक प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी माह में एक बार मन की बात कार्यक्रम के तहत अपने मन की बात लोगों से साझा करते हैं।
प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि वे बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हों और हिन्दुस्तान के साथ न्याय की आवाज को बुलंद करें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिंधिया के गढ़ से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है और वह आदिवासी बाहुल्य इलाकों से होती हुई मध्यप्रदेश से दूसरे राज्य में प्रवेश करेगी।