नर्मदापुरम में हरे मूंग का काला खेल, सरकारी खरीद में मिलीभगत से खरीदा 5.57 करोड़ का अमानक मूंग

2456

नर्मदापुरम में हरे मूंग का काला खेल, सरकारी खरीद में मिलीभगत से खरीदा 5.57 करोड़ का अमानक मूंग

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

सोहागपुर,नर्मदापुरम। यूं तो प्रदेश के सबसे बड़े कृषि प्रधान नर्मदापुरम जिले में मूंग की सरकारी खरीदी में कमीशन खोरी,खराब व घटिया किस्म के मूंग की खरीदी की खबरें काफी समय से प्रायः सोशल मीडिया पर जनचर्चा में बनी ही रहती हैं। अब एक बड़े मामले में प्रामाणिक रूप से विभागीय जांच में यह सिद्ध भी हो गया है,हरे मूंग का काला धंधा जिले में किस तरह जारी है। जनप्रतिनिधि व ब्यूरोक्रेट्स मौन हैं। आज नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में मूंग की ग्रीष्मकालीन सरकारी मूंग खरीदी में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। करणपुर स्थित वेयरहाउस पर केंद्र प्रभारी और सर्वेयर ने मिलकर करीब 5.57 करोड़ रुपए की 7346 क्विंटल अमानक मूंग खरीद ली। मामले में सोहागपुर के कृषि विस्तार अधिकारी आरएस राजपूत ने केंद्र प्रभारी और दो सर्वेयर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

IMG 20230826 WA0102

मप्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की सबसे ज्यादा पैदावार और समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादा खरीदी भी नर्मदापुरम जिले में ही होती है। मूंग खरीदी में धांधली, अमानक मूंग खरीदने व रुपए मांगने की शिकायतें भी जिले में सबसे ज्यादा सामने आती है। इस साल भी डोलरिया, बनखेड़ी, पिपरिया व सोहागपुर में इस प्रकार की शिकायतें आई। जिसमें कुछ जगह विभाग द्वारा एफआईआर भी कराई गई। सोहागपुर के करणपुर में स्थित रामवेयर हाउस पर कृषि विस्तार अधिकारी आरएस राजपूत व उनकी टीम ने औचक निरीक्षण किया था। जहां अमानक व कचरे वाली मूंग खरीदी गई मिली। टीम द्वारा पंचनामा बनाकर जांच कराई गई। जांच के बाद 25 अगस्त की शाम को 7 बजे सोहागपुर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया आरोपी वीरेंद्र रघुवंशी केंद्र प्रभारी है। दीपक मौर्या निवासी खापरखेड़ा व मनोज विश्वकर्मा निवासी सागर दोनों सर्वेयर है। करीब 7346 क्विंटल अमानक नॉन एफएक्यू मूंग खरीदी है। कृषि विस्तार अधिकारी के आवेदन पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

IMG 20230826 WA0101

*पिपरिया बनखेड़ी में भी खरीदी गई अमानक मूंग*

 

समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान पिछले महीने बनखेड़ी और पिपरिया में अमानक मूंग खरीदी के मामले सामने आ चुके हैं। पचमढ़ी रोड स्थित अमृतप्रभा वेयरहाउस पर शिकायत के बाद वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य ने 75 कट्टी नान एफएक्यू मूंग की जांच की और उसे ऑनलाइन रिजेक्ट करा दी थी। बनखेड़ी क्षेत्र में मूंग खरीदी केन्द्रों पर मूंग खरीदी के दौरान मिल रही शिकायतों को लेकर पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने गोदाम स्तरीय केन्द्रों पर पहुंचे थे। लेकिन इस मामले में एफआईआर अब तक नहीं की गई। खैर। दूसरी तरफ जिले में चोरों की शातिर निगाहें भी मूंग पर हैं। आए दिन वेयर हाउसों से मूंग चोरी के मामले भी सामने आते रहते हैं। आज सोमलवाड़ा कलॉ स्थित एक वेयर हाउस से 25 क्विंटल मंग चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। घटना की शिकायत रामपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी। चोरी हुई मूंग की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रामपुर थानांतर्गत आने वाले सोमलवाड़ा कलॉ ग्राम स्थित प्लेटिनम एग्रो पार्क वेयरहाउस से भी 25 क्विंटल मूंग चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत वेयर हाउस के मैनेजर मालवीय गंज निवासी 34 वर्षीय अनिवेद दुबे ने रामपुर थाने में की है। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में सीसीटीव्ही कैमरे होने के बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। हाल ही में शासकीय समितियों ने मूंग की खरीदी की थी जो वेयरहाउस में रखी गई है। वेयर हाउस से मूंग चोरी की घटना 21 अगस्त की दरम्यानी रात हुई थी। घटना की रिपोर्ट 25 अगस्त को मैनेजर ने रामपुर थाने में दर्ज करायी थी।

पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश की और मामले में चार आरोपियों पीपल मोहल्ला इटारसी निवासी साहिद खान, जावेद उर्फ जहीरा, निवासी उत्तरी बंगलिया इटारसी, भरत कश्यप और सिवनी मालवा निवासी शैलेष परते को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वेयर हाउस में चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने कुछ मूंग भी आरोपियों से बरामद की है। वहीं कुछ आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।