Black Marketing in Ration Shop : कालाबाजारी के आरोप में कंट्रोल संचालक पर प्रकरण दर्ज! 

खाद्य विभाग ने कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की 

573

Black Marketing in Ration Shop : कालाबाजारी के आरोप में कंट्रोल संचालक पर प्रकरण दर्ज! 

Indore : गरीबों का राशन कालाबाजारी करने के आरोप में खाद्य विभाग ने कंट्रोल संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। स्टॉक सत्यापन में ज्यादा मात्रा में गेहूं पाया गया। अन्त्योदय कार्ड धारकों को शक्कर का भी प्रदाय नहीं की गई। स्टॉक एवं मूल्य सूची बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं किया जाना पाया गया।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी और अपर कलेक्टर डॉ अभय बेड़ेकर के आदेश पर पिछले दिनों जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू के मार्गदर्शन में प्राथमिक सहकारी उप भंडार द्वारा संचालित प्रकाश का बगीचा, जबरन कॉलोनी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 809230 की जांच खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि दुकान के विक्रेता भालचंद्र धोडपकर द्वारा पीओएस मशीन से खाद्यान्न की पूरी मात्रा आहरित की है। लेकिन, हितग्राहियों को गेहूं का वितरण नहीं किया गया।

विक्रेता द्वारा कालाबाजारी/व्यपवर्तन करने के उद्देश्य से गेहूं का प्रदाय हितग्राहियों को नहीं करने के कारण स्टॉक सत्यापन में अधिक पाया 46.24 क्विंटल गेहूं को जब्ती पत्रक अनुसार जब्त किया जाकर सुपुर्दगी में दिया गया। जांच में पाया गया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को शक्कर का भी प्रदाय नहीं किया गया। साथ ही हितग्राहियों को पीओएस मशीन से निकलने वाली पावती रसीद नहीं दी जाकर राशि भी अधिक लिया जाना पाया गया।

उचित मूल्य दुकान के अंदर स्टॉक एवं मूल्य सूची बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं किया जाना पाया गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान को निलंबित करते हुए प्रा.सह.उप.भंडार के विक्रेता भालचंद्र धोडपकर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना रावजी बाजार, इंदौर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृप्तिमाला मिश्रा, राहुल शर्मा आदि सम्मिलित थे।