Black Marketing of Rice : गोदाम ने 500 बोरी अवैध चावल जब्त किया!

उपभोक्ताओं से खरीदकर उसे कांडला भेजा जाता था!

637

Black Marketing of Rice : गोदाम ने 500 बोरी अवैध चावल जब्त किया!

Indore : लोहा मंडी के एक गोदाम में अवैध रूप से रखी गई चावल की 500 से ज्यादा बोरियांं क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये लोग उपभोक्ताओं से चावल खरीदकर गुजरात के कांडला भेजते थे।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लोहा मंडी स्थित महावीर मार्केट के एक गोदाम में चावल की काफी बोरियां अवैध रूप से इकट्‌ठा कर रखी गई है। इस पर टीम ने खाद्य विभाग को साथ लेकर वहां शुक्रवार शाम को छापा मारा तो 500 बोरियां मिली। इन्हें जब्त किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 11.26.11

मौके पर आरोपी सचिन अग्रवाल मिला, जिसने बताया कि यहां से चावल कांडला भेजा जाता था। ये बोरियां भी कांडला भेजी जानी थी। जांच में सचिन अग्रवाल उसके साथी मयंक सिंघल एवं मुकेश सिलावट द्वारा चावल का अवैध व्यापार करना पाया गया। उनसे चावल के व्यापार के खरीदी-बिक्री के कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए।

सचिन अग्रवाल ने चावल के अवैध कारोबार के लिए गोदाम किराए पर ले रखा था। चावल जब्त किया जाकर तीनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।