Black Out: भोपाल में शाम 7:30 से 7:42 बजे तक ब्लैक आउट, रेड एवं ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को किया जायेगा सचेत

440

Black Out: भोपाल में शाम 7:30 से 7:42 बजे तक ब्लैक आउट, रेड एवं ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को किया जायेगा सचेत

भोपाल : भोपाल में ब्लैक आउट और अलर्ट प्रक्रिया शाम लगभग 7:30 से 7:42 बजे तक होगी। इस दौरान रेड एवं ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया जायेगा।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बुधवार 7 मई को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भोपाल जिले में व्यापक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की जा रही है। इस बीच ब्लैक आउट और अलर्ट प्रक्रिया में शाम लगभग 7:30 से 7:42 बजे के बीच पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जायेगा। ब्लैक आउट प्रारंभ होने से पूर्व रेड अलर्ट सायरन दो मिनट तक बजेगा। इस दौरान नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी रोशनी बंद करें। सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखें।
कलेक्टर ने बताया कि निर्धारित समय पर 7:42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन बजेगा, जो “ऑल क्लीयर सिग्नल” होगा। इसके बाद सभी रोशनियाँ पुनः चालू की जा सकेंगी।

नागरिकों से अपील

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि मॉक ड्रिल एक सामान्य पूर्वाभ्यास है। उन्होंने सभी भोपालवासियों से इस महत्वपूर्ण अभ्यास में सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इससे घबराने या किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। मॉक ड्रिल के दौरान शहर की समस्त दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी।

भोपाल मॉक ड्रिल सूचना

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई को भोपाल शहर में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल में सायं 7:30 से 7:42 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। रैड अलर्ट साइरन पर अपने घर/कार्यालय/प्रतिष्ठान/संस्थान की लाइटें बंद करें, वाहन रोकें।
ग्रीन साइरन (7:42 बजे) के बाद लाइटें चालू करें।
यह पूर्वाभ्यास है, घबराएं नहीं।

– कौशलेंद्र विक्रम सिंह कलेक्टर, भोपाल