
Black Spots will Improve : इंदौर के ब्लैक स्पॉट्स के तकनीकी सुधार होंगे, यातायात व्यवस्था में बदलाव की तैयारी!
लेफ्ट टर्न चौड़े होंगे, अवैध वाहन हटेंगे, पंजीयन निरस्त होंगे, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैसले
Indore : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त मुहिम को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें इंदौर के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर तकनीकी सुधार, मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था से जुड़े कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित
बैठक में यह तय किया गया कि शहर के कई चौराहों जैसे तीन इमली, रालामंडल, तेजाजी नगर, केलोद करताल फाटा, ओमेक्स सिटी के सामने, डेकाथलॉन, बिचोली अंडरपास, लव कुश, देवास नाका, गांधी नगर रिंजलाय फाटा, बेस्ट प्राइस और टाटा शोरूम आदि को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर जल्द ही आवश्यक सुधार कार्य शुरू होंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुधार कार्य तात्कालिक व दीर्घकालिक दोनों दृष्टिकोण से हों, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी डायवर्सन स्थानों पर स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं और यदि कोई डायवर्सन खराब होता है तो उसकी तुरंत मरम्मत की जाए।
कहां, क्या सुधार करने के निर्देश
इसके अतिरिक्त, शहर के प्रमुख चौराहों जैसे पिपलियाहाना (एमपीईबी) इंडस्ट्री हाउस तिराहा, गीता भवन, जीपीओ और छावनी के लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा। इनमें से कई स्थानों पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले ठेले, ट्रॉलियां और वाहन जब्त किए जाएंगे। खास तौर पर जिन वाहनों से सामग्री बेची जा रही है, उनके पंजीयन निरस्त किए जाएंगे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि यात्री बसों की फिटनेस चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा,जो ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से संचालित करेंगे।





