Blackmail : बुजुर्ग भाजपा नेता को दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल

731

Bhopal : भाजपा के बुजुर्ग नेता और लोकतंत्र सेनानी संघ के सदस्य हरिहर शर्मा को धोखे से फंसाकर उनका कथित अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं।

शिवपुरी के इस भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि मेरा पास 88086 40316 नंबर से दो बार फोन आया। मिस कॉल में फोन था तो एक मैसेज आया कि मैं आपकी फेसबुक फ्रेंड बनना चाहती हूँ और वीडियो पर बात करना चाहती हूँ।

उसके बाद भी कई बार फोन आया, एक बार फोन उठाया तो सामने एक युवती आई, जिसने वक्ष निर्वस्त्र किए। मैंने फोन काट दिया। इसके बाद उनको चैटिंग की कॉपी भेजकर पैसे मांगे जा रहे हैं।