Blackmail From Porn VDO : युवक ने बच्चों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया! 

धमकाकर घर में रखे 4 लाख रूपए मंगवा लिए, फिर भी पैसों की मांग की!

1180

Blackmail From Porn VDO : युवक ने बच्चों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया! 

Indore : एक युवक ने नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने नाबालिग बच्चों को धमकाकर घर में रखे 4 लाख रूपए भी उनसे मंगवा लिए। जब पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

यह मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाले एक नाबालिक बच्चे की मां ने थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ही रहने वाला एक 20 साल का युवक उनके बच्चों को ब्लैकमेल कर रहा है। बच्चे ने ब्लैकमेल होने के चलते घर में रखे 4 लाख रुपए भी ले जाकर उस युवक को दे दिए।

जब पुलिस ने जब नाबालिग बच्चे से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने उनका अश्लील वीडियो बनाया है। इस वीडियो में दो नाबालिग बच्चे अश्लील हरकत कर रहे हैं। युवक ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी बच्चों को धमकी दी और उसी के चलते बच्चों ने घर में रखे पैसे चुराकर युवक को दे दिए। लेकिन, उसके बाद भी युवक लगातार बच्चों से पैसों की मांग करता रहा।

इस कारण बच्चे घर में भी गुमसुम रहने लगे और जब घर में मोजूद परिजनों को कुछ शंका हुई तो एक बच्चे ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद एक बच्चे की मां थाने पहुंची और पूरे मामले में युवक के खिलाफ ब्लैक मेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया। जिस बच्चे की मां ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया, उन्होंने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उनके पति की काफी दिनों पहले मौत हो चुकी है।

घर बनवाने के लिए वो किसी व्यक्ति से 4 लाख रुपए उधार लेकर आई थी, वही घर में रखे थे। लेकिन युवक ने उनके बच्चों को इस तरह से प्रताड़ित किया कि उसने घर में रखे 4 लाख रूपए ले जाकर युवक को दे दिए। लेकिन, उसके बाद भी युवक बच्चे को परेशान करने लगा। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में वीडियो की भी जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।