Pathankot में धमाके:लुधियाना-बठिंडा समेत 5 जिलों में रेड अलर्ट

663

Pathankot में धमाके:लुधियाना-बठिंडा समेत 5 जिलों में रेड अलर्ट

       पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन की तरफ करीब 30-35 धमाके हुए

पठानकोट के सुंदरचक्क गांव के अड्डे में एक पाकिस्तान मिसाइल का बम भी मिला है। इसको सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पठानकोट के लोगों में इन हमलों से दहशत का माहौल बना हुआ है। कई लोग पठानकोट छोड़ अपने रिश्तेदारों के घरों की तरफ पलायन करने लगे हैं।

पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन की तरफ करीब 30-35 धमाके हुए हैं। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह छह बजे बजे तक पठानकोट में करीब 60 से 70 धमाके नोट किए गए हैं,  पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरदासपुर और बटाला में भी सायरन बज रहे हैं।पठानकोट शहर के ढांगू रोड पर एक दुकान पर ड्रोन हमले से दीवार टूट गई।